नई दिल्ली, जुलाई 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद के मानसून सत्र की रणनीति को लेकर सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मंथन किया। सत्र की शुरुआत में ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान देंगे। सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। संसद के मानसून सत्र को लेकर सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके पहले सरकार की यह बैठक सत्र के एजेंडे व रणनीति को लेकर काफी अहम रही। सूत्रों के अनुसार, बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों ने संसद में विपक्ष की तरफ से आने वाले प्रमुख मुद्दों पर सरकार के रुख पर रणनीति बनाई है। विपक्ष बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर सहित कई मुद्दों को संसद के मानसून सत्र में उठाने की तैयारियों में जुटा है। गौरत...