नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेटर सरफराज खान को भारत की ए टीम में शामिल न किए जाने को लेकर उपजे राजनीतिक विवाद के बीच संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउररहमान बर्क ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर यह पाया गया कि सरफराज को धर्म के आधार पर बाहर रखा गया है तो वह इस मुद्दे को संसद की खेल संबंधी स्थायी समिति (Standing Committee for Sports) में उठाएंगे। इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए कि अगर किसी का प्रदर्शन अच्छा है इसके बाद भी सिर्फ धर्म के आधार पर हटाना हमारे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होगा। दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या सरफराज खान को उनके सरनेम खान क...