नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। 'इंडिया' गठबंधन ने संसद के शीतकालीन सत्र में साझा रणनीति को लेकर बैठक की, लेकिन तृणमूल कांग्रेस इस बैठक से अनुपस्थित रही। हालांकि, तृणमूल सांसदों का कहना है कि एसआईआर मुद्दे पर वह 'इंडिया' गठबंधन के साथ है और संसद के दोनों सदनों में मिलकर यह विषय उठाया जाएगा। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कार्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस, सपा, द्रमुक समेत कई घटक दलों के नेता शामिल हुए। गठबंधन के एक नेता ने कहा कि तृणमूल को भी बैठक के लिए आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन पार्टी का कोई नेता शामिल नहीं हुआ। तृणमूल की इस दूरी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में है...