नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस ने संसद के शीतकालीन सत्र में साझा रणनीति को लेकर बैठक की। पर तृणमूल कांग्रेस इस बैठक से दूर रही। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस सांसदों का कहना है कि एसआईआर के मुद्दे पर वह इंडिया गठबंधन के साथ है। संसद के दोनों सदनों में मिलकर इस मुद्दे को उठाएगें। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित दफ्तर में हुई इस बैठक में कांग्रेस, सपा और डीएमके सहित कई घटक दलों के नेता शामिल हुए। गठबंधन के एक नेता ने कहा कि बैठक के लिए तृणमूल कांग्रेस को भी बुलावा दिया गया था, पर उनकी पार्टी कोई नेता बैठक में शामिल नहीं हुआ। टीएमसी की इंडिया गठबंधन से दूरी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से जोडकर देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी आमने सामने ...