नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसदीय समितियां दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करती हैं। यह समाज के वंचित वर्ग को सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक ताकत देने का काम करती हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण समिति के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में संसदीय समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। बिरला ने कहा, संसदीय समितियां सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन करती हैं। योजनाओं के लिए आवंटित बजट, नियम- कानून की समीक्षा करती हैं और उसमें किसी तरह की खामी या सुधार की आवश्यकता होने पर उसको लेकर सुझाव भी देती हैं। संसद एवं राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं की अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण समिति के राष्ट्रीय ...