मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की अध्ययन समिति 15 अक्टूबर को मुरादाबाद आएगी। जनप्रतिनिधि जो पत्राचार करते हैं उनकी स्थिति क्या है। कौन से विभाग उत्तर दे रहे कौन नहीं यह देखेंगे। अध्ययन समिति के सभापति किरण पाल कश्यप सर्किट हाउस के सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने इसको लेकर तैयारी बैठक की। मुरादाबाद के साथ ही रामपुर और संभल के अधिकारियों की भी समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक के दौरान समिति संसदीय शिष्टाचार, पत्राचार, वर्तमान सरकार के गठन के बाद से अब तक जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही किए जाने पर भी बात करेगी। ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, पंचायती राज, सिंचाई, प्राविधिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, ऊर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह, समाज कल्याण, राजस्व, आबकारी, पशुपालन, ...