पटना, जुलाई 6 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कैंप कार्यालय में रविवार को देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने पार्टी के राष्ट्रीय उपेन्द्र कुशवाहा का संदेश पढ़कर सुनाया। अपने संदेश में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने संसदीय लोकतंत्र के विकास में अमूल्य योगदान दिया। सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया और कई बार जेल भी गए। उन्होंने संविधान सभा के सदस्य के रूप में सामाजिक न्याय के प्रावधानों को सुनिश्चित करने में मदद की। आजाद भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय लगभग 32 वर्षों तक केंद्रीय मंत्री रहे और विभिन्न मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। 1971 के भारत-पाक युद्ध में जगजीवन बाबू ने रक्षा मंत्री के रूप ...