गिरडीह, जून 17 -- गिरिडीह। भाकपा माले पार्टी कार्यालय पपरवाटांड़ में सोमवार को महेशलुंडी पंचायत के पपरवाटांड़ का ब्रांच सम्मेलन हुआ। जिसकी अध्यक्षता बिरसा हांसदा ने की। सम्मेलन में भाकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य शंकर पांडेय ने पार्टी के संविधान, कार्यक्रम और संसदीय मोर्चे से लेकर सड़क तक पार्टी के संघर्षो को रेखांकित किया। उन्होंने क्रांतिकारी वामपंथ की कार्यशैली, ब्रांच कमेटी के महत्व और कामकाज के तौर-तरीकों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। गिरिडीह विस प्रभारी और भाकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य राजेश सिन्हा ने कहा कि यह क्षेत्र पुराने जमाने से कम्यूनिस्ट पार्टी की गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए मशहूर रहा है। दिवंगत कम्यूनिस्ट लीडर चतुरानन मिश्र, जयनाथ राणा और बिष्णुकांत झा की यह कर्मभूमि रही है। ओमीलाल आजाद का नजदीकी जुड़ाव अभी भी है। इसलिए...