वाराणसी, अगस्त 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मांगों के समर्थन में गुरुवार को ज्ञापन देने जा रहे वाराणसी टेंट व्यावसायिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पुलिस ने गुरुधाम चौराहे पर ही रोक दिया। कारोबारियों ने बिना किसी हुज्जत के वहां मौजूद भेलूपुर इंस्पेक्टर को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। आठ सूत्रीय ज्ञापन में जीएसटी की दर कम करने, सरकारी कार्य में स्थानीय व्यवसायी को प्राथमिकता, टेंट कारोबार को सूक्ष्म उद्योग का दर्जा, बैंक से आसान शर्तों पर ऋण आदि मांगें शामिल हैं। इससे पहले टेंट व्यवसायियों ने डीएम कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर प्रदेश महामंत्री अभिलेश वर्मा ने कहा कि टेंट व्यवसाय पर 18 प्रतिशत जीएसटी है, जिसे कम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को कैटरिंग सुविधाओं का ...