रांची, सितम्बर 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। विधानसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद से बीते 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए मधुकर भारद्वाज के सम्मान में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विधानसभा सचिवालय में आयोजित विदाई समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति सरयू राय सहित कर्मी उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मधुकर भारद्वाज ने लंबे समय तक विधानसभा में अपनी सेवा दी है। विशेष रूप से संसदीय कार्यों का निपुणता के साथ से निपटारा करने में उनका प्रयास सराहनीय रहा है। सरयू राय ने भी उनके कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने संपूर्ण सेवाकाल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण रूप से किया है। वहीं, प्रभारी सचिव सहित सचिवालय के अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने उनके सम्मान में अपनी बातों को रख...