अलीगढ़, फरवरी 2 -- - लोधा क्षेत्र के ताजपुर रसूलपुर में संचालित थी फैक्ट्री - जेके सीमेंट के नाम से तैयार बैग बरामद, सैंपल लिए अलीगढ़, लोधा। लोधा पुलिस ने गांव ताजपुर रसूलपुर में नकली जेके सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर सीमेंट के पैकिंग किए व खाली बैग जब्त किए हैं। यहां राख मिलकर सीमेंट तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लेकर कॉपीराइट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कंपनी के प्रतिनिधि की सूचना के आधार पर की। जेके सीमेंट लिमिटेड के टीम लीडर इमरान अहमद थाना लोधा में कंपनी के नाम से बन रही नकली सीमेंट की शिकायत की थी। इमरान के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि अलीगढ़ में कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बेचा जा रहा है। इस पर छह महीने तक जांच के बाद ताजपुर रसूलपुर के गोदाम में संचालित फैक्ट्री को चि...