देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी 25 वर्षीया महिला ने मोहनपुर प्रखंड के उप प्रमुख पप्पू यादव सहित पांच लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। इसको लेकर महिला ने घटना के बाद थाना में आवेदन दिया, लेकिन आवेदन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गई। पीड़िता ने एसपी से मिलकर मामले के बारे में जानकारी दी। महिला ने बताया कि आरोपी पप्पू यादव क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति है। वह थाना बराबर आना जाना करते रहता है। इस कारण अबतक थाने में प्राथमिक दर्ज नहीं हो पाई है। आवेदन में जिक्र है कि घटना 10 नवंबर की देर रात करीब ग्यारह बजे की है। जब महिला अपने घर पर अन्य परिवार के सदस्यों के साथ सोई थी। उसी दौरान आरोपी अपने साथ कई बदमाशों को लेकर घर के पिछे तरफ रास्ते स...