हाथरस, मई 8 -- मेंडू रोड़ स्थित पुलिस लाइन में किया गया सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान व भारत के मध्य तनाव चल रहा है। युद्ध की संभावना को देखते हुए मॉक ड्रिल किए जाने के निर्देश सरकार की ओर से जारी किए गए थे। बुधवार की सुबह मेंडू रोड़ स्थित पुलिस लाइन में डीएम व एसपी की मौजूदगी में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तथा नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। भारत में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे भारत में 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जानी है। इस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने भारत सरकार की मंशानुरूप गृह मंत...