हाथरस, जनवरी 21 -- दो अलग अलग मामलों में विवाहिताओं की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों के कहने पर पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम दोनों शवों का कराया। पोस्टमार्टम के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट न होने पर अब बिसरा सुरक्षित रखा गया है। हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के नगला अलगजी गांव की निवासी 25 वर्षीय नीतू को रविवार की तड़के परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस से कहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सियाराम कालोनी,रमनपुर निवासी आबेद की शादी अफसाना के साथ तीन साल पूर्व हुई थी। रविवार की रात को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगात...