हाथरस, नवम्बर 19 -- हाथरस, संवाददाता। थाना हाथरस गेट के मोहल्ला विष्णुपुरी में सोमवार की रात बरात में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद हुए पथराव से भगदड़ मच गई। पूरा प्रकरण दुल्हन के स्टेज पर पहुंचने के बाद हुआ। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मोहल्ला विष्णुपुरी निवासी एक व्यक्ति की बेटी की बरात सोमवार को मथुरा जनपद के लक्ष्मीनगर से आई थी। बरात चढ़ने और खाना खाने के बाद स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम हो रहा था। इसी दौरान एक स्थानीय सुवक ने कुछ कमेंट कर दिया, जिससे बराती और मौजूद मोहल्ले के एक युवक में मारपीट हो गई। इसके बाद बराती और घराती आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान अफरा-तफरी मच गई। बराती भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए। इस दौरान शादी समारोह रोक दिया गया। सूचना इलाका पुलिस को...