हाथरस, अक्टूबर 8 -- बदलते मौसम में बंदर खूंखार होते जा रहे है,लगातार उनका आंतक बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 30 घंटे में चार मासूम बच्चों के अलावा पुलिसकर्मी सहित छह लोगों को बंदर काट चुके है। घायलों का उपचार कराने के लिए परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। सादाबाद के गांव नौगांव के डाकखाना रोड़ स्थित एक मकान में मंगलवार दोपहर को एक आठ वर्षीय बच्चा खिलौनी पुत्र राम अवतार अपनी दूसरी मंजिल की छत पर खेल रहा था। तभी अचानक बंदर वहां आ गए और उसे काट लिया और धुड़की दी। बच्चा डर के मारे छत से नीचे सड़क पर आ गिरा। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए आनन फानन गंभीर हालत में एसएन मेडिकल आगरा ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, उसे काटा और फिर दूसरी मंजिल से सड़क पर धकेल दिया। बच्चे के चीखने की आवाज...