हाथरस, जून 29 -- बेसिक शिक्षा विभाग के 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालय हुए विलय बेसिक शिक्षा विभाग के कम नामांकन वाले विद्यालयों का विलय किया जा रहा है। पिछले दिनों 59 विद्यालय विलय कर दिए गए। जिसका शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने जमकर विरोध किया। अब एक बार फिर विभाग ने शासन के आदेश पर 26 विद्यालयों को विलय कर दिया। 50 छात्र संख्या से कम वाले विद्यालयों को विलय किए जाने के लिए फरमान जारी होते ही शिक्षक संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया। इस व्यवस्था को न लागू किए जाने के लिए शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों शासन के नाम संबोधित ज्ञापन विभागीय अधिकारियों को दिए। पिछले कई दिनों से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को चिन्हित किए जाने का कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से किया जा रहा था। अब बुधवार को जनपद के 59 परिषदीय विद्यालयों का निकट क...