गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। एसएसपीजी कालेज के सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास की ओर से स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इसमें अतिथियों ने स्वामी सहजानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम मौजूद लोगों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की मांग उठाई। शशिधर राय ने भारत सरकार से स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की मांग किया। कहा कि उनका एक भव्य स्मारक गाजीपुर में बनाया जाय। माधव कृष्ण ने स्वामी सहजानंद को समकालीन लोगों में संतुलित एवं अनुकरणीय बताया। उन्होंने स्वामी सहजानंद के जीवन प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी पुस्तक मेरा जीवन संघर्ष सबको पढ़ने की जरूरत है। वह जीवन को प्रेरित करता है। उपेंद्र राय ने स्वामी सहजानंद का उनके व्यक्तित्व के अनुरूप सम्मान न म...