लखनऊ, मई 1 -- अजीत कुमार, लखनऊ दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर हावी सिंडिकेट सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने में भी पीछे नहीं है। कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए रखे गए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति में हुई धांधली की जांच के लिए राज्य आयुक्त दिव्यांगजन की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय कमिटी गठित की जाए लेकिन इस फैसले को दरकिनार कर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मनमाने ढंग से मनपसंद समिति गठित कर दी। मामला बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा है, जहां दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन व ऑनलाइन ट्रैकिंग में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद अब एक नया प्रकरण सामने आया है। दिव्यांगों को शिक्षित करने के लिए रखे गए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति में जमकर हुई धांधली का खुलासा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश जो थ...