सिद्धार्थ, मई 25 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के असनहरा गांव के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के कबरा गांव निवासी रामवृक्ष गुप्त (60 )पुत्र राम गुलाम गुप्त रविवार को बांसी बस्ती हाईवे पर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन ने असनहरा गांव के पास बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया। बाइक चालक रामवृक्ष गुप्त सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी शशांक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...