हाथरस, जुलाई 17 -- -मृतक युवक सादाबाद के गांव बहादुरपुर भूप का था रहने वाला -आग लगने के बाद यात्रियों में मची अफरा तफरी, हादसे में कोई हताहत नहीं हाथरस-सासनी, संवाददाता। सासनी कोतवाली क्षेत्र के वन चेतना केंद्र के पास आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर बुधवार की देर शाम उस समय बड़ा हादसा हो गया जब बाइक व रोडवेज बस में टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक रोडवेज बस में फंसने के बाद पेट्रोल निकलने से बस में भीषण आग लग गई। चंद मिनटों में बस आग का गोला बन गई। बस में सवार यात्रियों ने जैसे तैसे निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा दमकल मौके पर पहुंच गई और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आगरा के फाउंड्रीनगर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 78 जेटी 8802 बुधवार की देर शाम अलीगढ़ से यात्रियों को लेकर आग...