भागलपुर, मार्च 4 -- हिन्दुस्तान विशेष भागलपुर स्थित तितली पार्क के सर्वेक्षण में हुआ यह खुलासा सर्वे में 48 प्रजातियां पाई गई, इनमें 16 निम्फालिडे परिवार से संजय कुमार भागलपुर। बिहार में पहली बार 19 नई प्रजाति की तितलियां दिखी हैं। राज्य के दूसरे बड़े तितली पार्क के सर्वे में यह जानकारी सामने आई है। भागलपुर में जयप्रकाश उद्यान में बने तितली पार्क में कुल 48 प्रजातियां पाई गई हैं। तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (टीएमबीयू) के जूलॉजी विभाग स्थित बायो कंट्रोल लेबोरेटरी से जुड़े विजय भारत और इकबाल अहमद ने तितली की विविधता पर शोध किया था। शोध रिपोर्ट अब प्रकाशित हुई है। ज्ञात रहे कि बिहार में सबसे बड़ा तितली पार्क गया में है। भागलपुर में 25 जून 2023 को दूसरे तितली पार्क का उद्घाटन हुआ था। इस पार्क के लिए 50 से अधिक प्रजातियों की तितलियां बेंगलु...