बेगुसराय, मई 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। डंडारी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का जायजा भी लिया गया। डीएम तुषार सिंगला ने तेतरी पंचायत में बने पशु अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पशु अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इसी पंचायत में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर कार्य प्रगति पर देख प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जमीन की कमी के कारण बीआरसी भवन नहीं रहने पर डीएम ने अंचल अधिकारी को अविलंब जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि बीआरसी का भवन निर्माण कराया जा सके। डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में पंचायतों के टोलों-टोलों में डॉ. अम्बेडकर...