रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड और मुख्य मार्गों के विकास के लिए वे निरंतर कार्य कर रहे हैं। जनता की आवश्यकताओं को देखते हुए बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मंगलवार को रेलवे रोड पर नव-निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण ऋषिकेश विधायक ने किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रेलवे मार्ग पर सड़क की स्थिति जर्जर बनी हुई थी, जिससे क्षेत्रवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए 30 लाख रुपये की लागत से विधायक निधि के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किया गया। कहा कि रेलवे रोड शहर का अत्यंत व्यस्त और प्रमुख मार्ग है, जहां प्रतिदिन भारी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी, वाहन चालकों ...