जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- संशोधित/40 आवेदकों ने 30 अलग-अलग बैंक खातों में जमा 49.45 लाख रुपए पर किया दावा जामताड़ा, प्रतिनिधि। वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेमड एसेट्स (दावे से वंचित परिसंपत्तियों) के कुशल, पारदर्शी एवं त्वरित निपटान को सुगम बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को आपकी पूंजी-आपका अधिकार अभियान के तहत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दरम्यान डीसी रवि आनंद एवं एलडीएम बालादित्य कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। वहीं शिविर के पहले दिन 40 से अधिक खातों के लिए आवेदन आए। जिसके तहत 40 आवेदकों ने 30 अलग-अलग बैंक खातों में जमा 49.45 लाख रुपए पर अपने स्वामित्व का दावा किया। इस दरम्यान बताया गया कि अनक्लेमड डिपॉजिट की जानकारी के लिए आरबीआई के उदगम पोर्टल पर जांच किया जा सकता है। सरक...