जामताड़ा, अगस्त 3 -- संशोधित/24 गांव में नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन नारायणपुर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नारायणपुर प्रखंड के कालीपहाड़ी समेत कुल 24 गांव में शनिवार को नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त टीकाकरण शिविर में एएनएम ने डयू लिस्ट के अनुसार गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण किया। जिसमें ओपीभी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीडी बूस्टर आदि टीका शामिल है। इसके पश्चात एएनएम ने गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन की विधि अपनाने को लेकर किया। मौके पर मनीषा मरांड़ी, जोसफीना टुडू, कुमारी अनुपम, बेबी पुष्पा, नंदनी कुमारी, मेरिला मुर्मू, हालोमुनी मुर्मू, कंचनलता हांसदा, सुषमा टुडू, ममता कुमारी, प्रमीला टुडू, शकुंतला शर्मा, सरिता मुर्मू, फतीमा खातुन आदि एएनएम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...