जामताड़ा, जुलाई 13 -- संशोधित/14 से 20 जुलाई तक आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक,ट्रेन के परिचालन पर पड़ेगा असर जामताड़ा,प्रतिनिधि। 14 से 20 जुलाई तक आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। जिसका असर ट्रेन के परिचालन पर पड़ने वाला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हुए आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि संयुक्त (इंजीनियरिंग, टीआरडी, और एस एंड टी) रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम योजना बनायी गई है। इस दरम्यान ट्रेन संख्या 68046/68045 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू पैसेंजर 14 जुलाई से 20 जुलाई तक होने वाली यात्रा रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 68056/68060 (टाटानगर - आसनसोल- बाराभूम) मेमू पैसेंजर 14 जुलाई, 17 जुलाई और 20 जुलाई को होने वाली यात्रा आद्रा में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी जाएगी। वहीं वापसी में उक्त ट्रेन आद्रा से ही यात्रा प्...