जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- संशोधित/11 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत जामताड़ा, प्रतिनिधि। रविवार की सुबह मार्निंग वाक के दौरान 11 वर्षीय बालक करण कुमार सिन्हा की शहर के राजाबांध तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी परिवार वालों को मिलते ही सभी राजाबांध स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे का शव देखकर रोते-बिलखते रहे। जानकारी के अनुसार, कायस्थपाड़ा निवासी नरेश कुमार सिन्हा के पुत्र करण कुमार सिन्हा प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह पांच बजे घर से मार्निंग वाक के लिए निकला था। इस दरम्यान तालाब के मेढ़ से पैर फिसलने के बाद वह पानी में डूब गया। कुछ ही देर बाद परिवार को सूचना मिली कि बालक तालाब में डूब गया है। इधर तालाब में किशोर की डूबने की खबर मिलते ही जामताड़ा टाउन थाना के प्रभारी संतोष कुमार सिंह सदल-बल घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच श...