मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ, संवाददाता मानक से ऊंची कांवड़ और ट्रैक्टर ट्रॉली पर सजी कांवड़ को सड़क पर खड़ा करने को लेकर शिवभक्तों और पल्लवपुरम पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। काफी देर चले हंगामे के बाद कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। मोदीपुरम चौकी प्रभारी शीलेंद्र सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के कुछ शिवभक्त कावड़िये हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद की ओर जा रहे थे। मानक से ऊंची कांवड़ होने के चलते उन्हें पल्लवपुरम फेज 1 के सामने रोक लिया गया। रस्सा डालकर ऊंचाई और लंबाई नापी गई जो मानकों से दो फिट ऊपर निकली। सभी को चेतावनी देकर पल्लवपुरम फेज 1 से आगे निकाल दिया गया। डोरली गेट के सामने कांवड़ियों ने अपनी ट्रैक्टर ट्राली बीच सड़क में खड़ी कर दी, जिसके बराबर में पानी भरा हुआ था। इससे आने जाने वाले वाहनों को परेशानी हो रही थी। इन कावड़ियों को ट...