लखनऊ, मार्च 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भव्य, दिव्य और अलौकिक महाकुम्भ-2025 पर विधान परिषद में मंगलवार को हुई विशेष चर्चा के दौरान नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऐसा दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ उ‌न्होंने पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सभी तीर्थ स्थलों को जोड़ने का कार्य किया है। आधुनिक तकनीकि से सुसज्जित आयोजित यह महाकुंभ इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा। ऐतिहासिक महाकुंभ के आयोजन को भारतीय संस्कृति की गहरी जड़ों और सनातन परंपराओं की सशक्तता का प्रमाण बताते हुए केशव ने कहा कि 67 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, एक-दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया, लेकिन किसी भी महामारी या अव्यवस्था का नामोनिशान तक नहीं दिखा। प्रदूषण सपा के दिमाग में है केशव ...