लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर बिहार से उठा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। अब यूपी में भी मतदाता सूची को लेकर महासंग्राम छिड़ गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से मतदाता सूची में त्रुटियों को लेकर उठाए गए सवालों पर एक-एक कर जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर डीएम जवाब दे रहे हैं। चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को नकारा जा रहा है। एक्स पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पोस्ट पर लखनऊ के बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में 13 मतदाताओं का नाम सूची से काटे जाने का आरोप लगाया है और शपथ पत्र पर की गई शिकायत की जानकारी दी है। जिसके जवाब में अखिलेश की पोस्ट पर ही टैग कर लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी(डीएम) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया है कि शिकायत प्राप्त हुई थी और जांच में पाया गया कि एक मतदाता का...