हाजीपुर, जनवरी 23 -- गोपी रमन दुबे ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर लगाई गुहार हाजीपुर। नि.सं. बिहार में लोकायुक्त के पद कई वर्षों से रिक्त हैं। तीन वर्ष पहले उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद चयन की पहल शुरू हुई थी, जो अभी तक अधर में है। 2023 में गैर-न्यायिक सदस्य के लिए आवेदनों की छंटनी के बाद 58 अभ्यर्थियों के क्रमांक का निर्धारण हुआ था। सूची में हाजीपुर के पोखरा मोहल्ला के नूनगोला निवासी गोपी रमण दुबे का नाम प्रथम स्थान पर थे , जिन्होंने चयन के संदर्भ में हुई प्रगति की सरकार से जानकारी मांगी थी। सरकार के स्तर से उन्हें बताया गया कि अब नई खोजबीन समिति का गठन होगा, जो अपेक्षाकृत कम नामों की सूची बनाएगी। इसे अपनी हकमारी बताते हुए गोपी रमण ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां को पत्र लिखकर हस्तक्षेप का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...