कटिहार, मई 1 -- मनिहारी नि स पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तथा एसडीपीओ के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मो फरियाज हत्या कांड का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है । फरियाज का हत्या प्रेम प्रसंग में उसके दोस्त ने ही एक अन्य युवक के साथ मिलकर किया है। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को एसडीपीओ मनोज कुमार ने थाना में प्रेस वार्त कर बताया कि मृतक के पिता मुन्ना ने अपने भतीजा तथा एक पड़ोसी युवक पर फरियाज का हत्या करने का आरोप लगाया था। परंतु अनुसंधान के दौरान मनिहारी बाजार मे लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें मालूम चला की मृतक फरियाज का दोस्त सुधांशु कुमार ने अपनी बाइक के पीछे उसे बिठाकर कहीं ले जा रहा है। इसी पुटेज के आधार पर गहन अनुसंधान में हत्या का मुख्य आरोपी सुधांशु को पूछताछ के लिए थाना लाया ...