कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान टीम सोमवार को अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना कदवा थाना क्षेत्र में हुई। यहां सोनौली-पूर्णिया मुख्य पीडब्ल्यूडी पथ पर दोपहर बाद लगभग दो बजे शिवगंज के समीप तेज गति से सोनौली की ओर जा रही बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे। पेड़ से टकराने के बाद तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय मोहम्मद मौकीम की अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों बाइक सवार हसनगंज प्रखंड क्षेत्र से कुम्हड़ी के अमतोला गांव में एक बारात में आए थे। वहीं, आजमनगर थाना क्षेत्र की सिंघोंल पंचायत के सिंघोंल गांव में दो बाइकों की आमने-सामने ट...