कटिहार, सितम्बर 23 -- मनिहारी नि स विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नबाबगंज पंचायत के बालु टोला मे एक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया है। यह सड़क पीसीसी सड़क शंकर यादव के घर से शमसुल के घर तक नौ लाख 18 हजार 900 के प्राक्कलन राशि से सड़क का निर्माण होगा। सड़क के शिलान्यास के बाद उसी स्थल पर विधायक ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के समय से ही नबाबगंज गांव नबाबों का गढ़ रहा है। नबाबगंज के ही सम्मानित लोगो ने लहरू स्मारक उच्च विद्यालय के लिए सैकड़ो एकड़ भूमि दान दिया है । उन्होंने कहा की लोगो को सतर्क करते हुए कहा की चुनाव का समय है बहुरूपिया से परहेज करें । उन्होंने कहा की अंबेडकर साहब ने कहा था की संविधान कितनी भी अच्छी बने परंतु संविधान को चलाने वाले इमानदार होना चाहिए। विधायक ने महिलाओ से कहा की हमारी सरकार बनी तो महिलाओ...