जामताड़ा, जून 5 -- संशोधित// बकरीद को लेकर एसपी ने की पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक, दिए निर्देश जामताड़ा,प्रतिनिधि। बकरीद के मद्देनजर एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा किया गया। एसपी ने थाना वार स्थिति की जानकारी ली। साथ हीं स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इस बात का कड़ाई से अनुपालन करना है। विशेष कर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखनी है। इस दौरान सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों की जानकारी ली, और आवश्यक निर्देश दिया है। वहीं एसपी ने बताया कि राज्य भर में जिस तरीके से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ बकरीद त्यौहार मनाया जाता है उसी तरह से जामताड़ा में भी लोग मनाएं। किसी की भावन...