कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में मुन्नी देवी ने शानदार जीत दर्ज की है। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 41 में हुए मतदान के बाद घोषित परिणामों में उन्होंने कुल 1977 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनिता देवी को 891 मतों के अंतर से हराया। सुनिता देवी को कुल 1086 वोट और प्रेमलता चौधरी को 341 वोट मिले। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई और मतगणना के बाद विजेता प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अमित कुमार ने प्रमाणपत्र सौंपा। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारियों, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की उपस्थिति रही। प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत मेरे अकेले की नहीं, पूरे वार्ड की जनता की है। मैं हर वर्...