किशनगंज, मई 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त ने सोमवार को छुट्टी के दिन किशनगंज पहुंच कर डीएम-एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। इस दौरान आयुक्त राजेश कुमार ने सीमा सुरक्षा, चेकिंग अभियान, बाढ़/आपदा सहित संवेदनशील मुद्दे के अलावा विकास योजनाओं की समीक्षा कर कई दिशा-निर्देश दिये। समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार सीमा से लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति तथा उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ उच्चस्तरीय बैठक के दौरान आयुक्त ने डेडलाइन तय करते हुए एक महीने के बाद फिर से समीक्षा की बात कही। इसके अलावा सीमावर्ती बॉर्डर पर गहन निगरानी, चेक पोस्टों पर आने जाने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्ति...