नई दिल्ली, जुलाई 10 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने गुरुवार को भारती नगर को दूसरी अनुपम कॉलोनी घोषित की। इस कॉलोनी में बेहतर कचरा प्रबंधन, स्रोत पर ही कचरे का 100 फीसद पृथक्करण, घरों से निकलने वाले गीले कचरे का मौके पर ही खाद बनाने सहित कॉलोनी को स्वच्छ रखने के लिए सूखे कचरे को रिसाइकिल करने सहित कई पर्यावरण अनुकूल कार्य करने के लिए अनुपम कॉलोनी घोषित किया गया। यह घोषणा एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने भारती नगर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में की। इससे पहले चाणक्यपुरी-डी 1 और डी2 ऑफिसर्स फ्लैट्स और सत्य सदन को पहली अनुपम कॉलोनी घोषित किया गया था। भारती नगर के परिवर्तन की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए केशव चंद्रा ने अनूठी स्वच्छता पहलों को अपनाने के लिए निवासियों की सराहना की । इस अवसर पर ...