कटिहार, अगस्त 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में गुरुवार को संकेतकों में मिली प्रगति का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संयुक्त संपूर्णता अभियान के तहत आयोजित आकांक्षी हाट में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स ने कार्यक्रम में रंग भर दिया। इस आयोजन का उद्देश्य विकास के संकेतकों में मिली उपलब्धियों को साझा करना, सहयोगियों का सम्मान करना तथा लोकल इनोवेशन को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में जिला कृषि कार्यालय की ओर से दो विशेष स्टॉल लगाए गए, जिनमें से एक में जूट एवं जूट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जूट बैग, पर्स, राखी आदि की प्रदर्शनी की गई। आत्मा योजना से प्रशिक्षित किसानों द्वारा तैयार हस्तनिर्मित जूट राखी की खूब सराहना हुई, जिसकी कीमत 60 रुपये प्रति पीस रखी गई थी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पूर्व ड...