लखनऊ, फरवरी 27 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को यूपी से राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए हुए मतदान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि "सपा की हालात खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी है, सपा मुखिया अखिलेश यादव हताशा में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा के आठों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है।" उन्होंने यह भी लिखा है कि '2024 में आठ राज्यसभा और 80 लोकसभा सीटें भाजपा गठबंधन जीतेगा। जय भाजपा तय भाजपा। मतदान के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे। उन्होंने अपने कार्यालय में प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों से राज्यसभा सीटों के लिए मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...