नई दिल्ली, जुलाई 3 -- संशोधित-वन महोत्सव में लाखों में बिक रहे सालों पुराने पेड़ -लाखों में खरीदने के लिए रखे गए हैं 200 साल पुराने पेड़ -दिल्ली की बड़ी नर्सरियों ने आयातित पौधों की लगाई प्रदर्शनी नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित वन महोत्सव में सैकड़ों साल पुराने पेड़ लाखों में बिक रहे हैं। वन महोत्सव के तहत हाल संख्या 14 के बड़े हॉल में पौधों और पेड़ों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। एक तरफ जहां पेड़ पौधों से प्यार करने वाले लोग मुफ्त पौधा वितरण काउंटर पर लाइन में धक्का मुक्की कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों साल पुराने पेड़ के खरीदार पेड़ पौधों की बारीकियों से रूबरू हो रहे थे। इस वन महोत्सव में बड़ी संख्या में दिल्ली और दिल्ली के बाहर की नर्सरी संचालकों ने हिस्सा लिया है। आज प्रदर्शनी का आखिरी दिन है। ऐसी ही एक नर्...