कटिहार, दिसम्बर 3 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के आबादपुर पंचायत अंतर्गत नारायणपुर स्वास्थ्य उप केंद्र (एचएससी) के पुराने भवन को बिना किसी पूर्व सूचना के बुलडोजर से तोड़े जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीण छाया देवी ,तितली देवी ,पिंकी देवी ,शिवानी दास आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नए भवन निर्माण के लिए ठेकेदार ने पुराने ढांचे को हटाने के नाम पर न सिर्फ भवन को ध्वस्त कर दिया, बल्कि उसके ईंट-पत्थर सहित अन्य सामग्रियों को कौड़ी के भाव बेच भी दिया। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पदाधिकारियों एवं संवेदक पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि भवन तोड़ने की जानकारी संवेदक द्वारा नहीं दी गई है। नया भवन निर्माण के लिए पत्र प्रेषित किया गया था,...