पिथौरागढ़, दिसम्बर 14 -- पिथौरागढ़। बाहरी लोगों को बिना सत्यापन के रखने पर पुलिस ने बारह मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने अर्थदण्ड के तौर पर 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। रविवार को एसआई कमलेश जोशी व एसआई हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेंकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने चैकिंग के दौरान मजदूरों, फड़-फेरी वाले व कई लोग बिना पुलिस सत्यापन निवास करते मिले। पुलिस ने पांच लोगों के नकद चालान व 6 व्यक्तियों के न्यायालय के माध्यम से चालान किए। वहीं जाजरदेवल में थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में सल्मोडा में भवन स्वामी मनोज शर्मा का पांच हजार रुपये का चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...