जामताड़ा, नवम्बर 14 -- संशोधित/ बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण को लेकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शुक्रवार को स्थानीय सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकार के सचिव पवन कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। इसके बाद उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने कहा कि 14 नवंबर को पंडित जवाहर...