कटिहार, सितम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने कर्त्तव्यबोध कराया। एसपी ने कहा कि प्रशिक्षण के क्रम में भी पुलिस कर्मियों को कई प्रकार की जिम्मेदारी निभाना पड़ता है। आगामी दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की जिम्मेदारी दिया जा सकता है। ऐसे में भीड़ नियंत्रण के अलावा पूजा के मौके पर सड़कों से गुजरने वाले लोगों से किए जाने वाला व्यवहार अतिकुशल होनी चाहिए। साथ ही विधि व्यवस्था की ड्यूटी के क्रम में यदि किसी पर विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का शक या संदेह तो उसके बारे में तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करें। जरूरत पड़ने पर आरोपी को डिटेन कर पूछताछ करें। एसपी ने बताया कि प्रशिक्षु सिपाहियों क...