रुडकी, फरवरी 18 -- रुड़की में नौकरी के नाम पर 25 से ज्यादा युवतियों के साथ ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को यह सभी युवतियां गंगनहर कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पहुंची युवतियों का आरोप है कि वह एक कंपनी के लिए कुछ माह पहले साक्षात्कार दिया था। चयन के बाद कंपनी ने नौकरी पर रख लिया। उस दौरान कंपनी के स्टॉफ ने सभी से हस्ताक्षर भी कराए थे। आरोप है कि अब कंपनी के स्टॉफ प्रोडक्ट बेचने के लिए गली मोहल्ले में जाने की बात कर रहे हैं। जबकि साक्षात्कार के दौरान कार्यालय में कम्प्यूटर पर काम करने की बात कही गई थी। युवतियों ने कहा कि कंपनी संचालक ने उन सभी के साथ धोखा किया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर,गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने कहा कि कंपनी के साथ इन युवत...