हाथरस, सितम्बर 18 -- दिल मिले, दल नहीं, आरएलडी आई रे गाना रोका तो हो गई फजीयत -भाजपा और रालोद का गठबंधन जरूर, कार्यकर्ताओं में मेल नहीं -पंजाबी दरबार के मंच पर आरएलडी आई रे गाने को लोगों ने रुकवाया -सोशल मीडिया पर विरोध के बाद एंडी जाट को दोबारा से बुलाया गया -केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी को कार्यक्रम में बुलाकर डेमेज कंट्रोल की कोशिश राजेश गौतम, हाथरस। भले ही केन्द्र और यूपी में भाजपा रालोद का गठबंधन है। इसको लेकर दोनों दलों के नेताओं के दिल तो मिल गए, लेकिन दल नहीं मिल सके। क्योंकि पिछले दिनों दाऊजी मेला में आयोजित पंजाबी दरबार के मंच पर हरियाणवी सिंगर ने आरएलडी आई रे गाना गाया तो उसे रुकवा दिया गया। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब फजीयत हो रही है। इसके चलते बुधवार को आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी खुद मेले में आयोजित संगीत सम्मेलन में आए और अप...