अलीगढ़, फरवरी 16 -- फोटो.. -आसुरी शक्तियों से न रुकना है न धैर्य खोना है -शाखा मजबूत हुई तो कोई ताकत नहीं रोक सकती अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिगढ़ द्वारा 9 मार्च को होने वाले शाखा टोली एकत्रीकरण की पूर्व तैयारी के क्रम में रविवार को व्यवसायी शाखा टोली का एकत्रीकरण डीएवी कॉलेज के मैदान में हुआ। सभी स्वयं सेवकों ने चार व्यायाम योग, चार तिष्ठ योग का सामूहिक प्रदर्शन किया। प्रांत बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि शाखा और शाखा के द्वारा स्वयंसेवक निर्माण कैसे बाधित हो संघ की गति कैसे रुके इसलिए अनेक प्रकार के प्रपंच चल रहे हैं। सुदर्शन जी एक बात बोलते थे 2014 से भारत के भाग्य का उदय होगा। देश के अनेकों महर्षियों ने भी बोला है लेकिन अनेकों आसुरी शक्तियों उन्हें रोकने का प्रयत्न करेंगी। लेकिन उन आसुरी शक...