कटिहार, जनवरी 17 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी कटाई को लेकर खनन विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर को जब्त कर बलिया बेलौन थाना के हवाले किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा थाना में यह शिकायत की जा रही थी कि कुछ असामाजिक तत्व बिना अनुमति खेतों, नदी किनारे एवं अन्य स्थानों से बड़े पैमाने पर मिट्टी की अवैध कटाई कर रहे हैं। इससे जहां एक ओर पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की जमीन और रास्तों को भी क्षति हो रही है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खनन विभाग के द्वारा कार्रवाई की गयी है। खनन विभाग ने स्पष्ट किया कि बिना वैध अनुमति के मिट्टी, बालू या अन्य खनिज का उत्खनन करना का...